भाग्यलक्ष्मी में आ रहा है बड़ा ट्विस्ट! मलिष्का और किरण ने लक्ष्मी पर अजन्मे बच्चे को चोट पहुँचाने का गंभीर आरोप लगाया है और सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया। सारी बातें लक्ष्मी के खिलाफ जाती हैं, और ऋषि भी उस पर भड़क उठता है। वो लक्ष्मी से सवाल करता है कि अगर उसने कुछ किया नहीं तो वो अपनी सफाई क्यों नहीं दे पा रही। आखिर में, ऋषि लक्ष्मी को ओबेरॉय मेंशन से बाहर निकाल देता है और कहता है कि उसे वापस लाना उसकी सबसे बड़ी गलती थी।